(बाराबंकी)प्रदेश में बढ़ी अराजकता और धार्मिक नफऱत: धर्मराज

  • 16-Apr-25 12:00 AM

सपा विधायक ने भाजपा पर किए तीखे प्रहार, सड़क का किया उद्घाटनबाराबंकी 16 अप्रैल (आरएनएस ) जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश और प्रदेश में आई है देश और प्रदेश में अराजकता और धार्मिक नफरत चरम सीमा पर पहुंच गई है। पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। बहुजनों की आवाज को दबाया और कुचला जा रहा है। उक्त कथन विकास खंड बंकी की ग्राम पंचायत मौथरी में विधायक निधि से बनी इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण करते हुए सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कहा। विधायक धर्मराज ने अपने संबोधन में कहा कि समाज विभाजित कर, स्वतंत्र संस्थानों को पंगु बनाकर, सरकार में बैठे लोग विपक्ष को खत्म करने की साजिश करके भारत के महान लोकतंत्र को संकीर्ण तानाशाही में बदलना चाहते है। भारतीय संविधान, आरक्षण और पीडीए समाज के साथ जो अन्याय हो रहा है समाजवादी पार्टी कभी भी उससे समझौता नहीं करेगी और पीडीए समाज के लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी समाजवादी पार्टी पीडीए समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने के लिए तैयार है। इससे पहले विधायक धर्मराज ने गांव के वरिष्ठ नागरिक के हाथो फीता कटवा कर सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती माया देवी पूर्व प्रमुख, हुमायूं नईम खान, नसीम कीर्ति, प्रीतम सिंह वर्मा, सोनू यादव सभासद, जय किशन यादव बीडीसी, शिवा यादव बीडीसी, संतोष जयसवाल, रमेश यादव प्रधान, हरिकरन यादव प्रधान, विनोद यादव प्रधान, श्रीमती शीला देवी, श्रीमती विनय कुमारी, श्रीमती राधा देवी, श्रीमती नगमा बानो, राकेश प्रजापति, बाबुल मिश्रा, लवकुश, रामसागर पाल, रामनाथ रावत समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment