(बाराबंकी)प्रधान प्रतिनिधि की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा

  • 19-Jan-25 12:00 AM

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी 19 जनवरी (आरएनएस )। गणतंत्र दिवस से पूर्व गांव में तिरंगा यात्रा निकाल कर ग्रामीणों को राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाने के लिए प्रेरित किया गया। रविवार को ग्राम पंचायत हजरतपुर में एक भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। प्रधान प्रतिनिधि औन मियां के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।हजरतपुर बड़ी हवेली फाटक से शुरू हुई इस रैली को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जुल्फी मियां, सपा युवा नेता आदिल काजमी और पुत्तन अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली हसनापुर, कटोरवा, कैरातिन पुरवा और हजरतपुर गांवों से होकर गुजरी, जहां युवा बाइकर्स ने तिरंगा लहराते हुए श्वंदे मातरमश् और श्भारत माता की जयश् के नारे लगाए।यह चौथी तिरंगा बाइक रैली थी, जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय त्योहार को उत्साह से मनाना और देश के महापुरुषों को याद करना था। रैली के समापन पर कांग्रेस नेता जुल्फी मियां ने सभी प्रतिभागियों को मिठाई वितरित कर गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने की अपील किया। इस अवसर पर मकरू यादव, चंदन वर्मा, वासुदेव यादव, उमेश वर्मा, बबलू यादव, सरवन कुमार, मनोज कुमार, राजकुमार यादव संतोष शुक्ला, आजम खान,इंद्रजीत, बबलू कनौजिया, सलमान खान, अरमान राईन, मोहमद अली खानआदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment