(बाराबंकी)फंदे से लटकता मिला युवक का शव
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बड्डूपुर, बाराबंकी 7 अक्टूबर (आरएनएस )। इंट्रीगल यूनिवर्सिटी के ब्वॉयज हास्टल में कुक की नौकरी करने वाले सीतापुर निवासी युवक ने बीती रात को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। सीतापुर जनपद के थाना तंबौर निवासी दीपू यादव उम्र करीब 20 वर्ष थाना कुर्सी क्षेत्र के उमरा स्थित संचालित इंट्रीगल यूनिवर्सिटी के ब्वॉयज हास्टल में कुक की नौकरी करता था। दीपू हास्टल के कैंटीन खाना बनाने के साथ उसमें रहता था। सोमवार सुबह युवक का शव युनिवर्सिटी की एक बिल्डिंग की पुताई के लिए बांस की बनाई गई सीढ़ी में रस्सी से उसका शव लटकता मिला। कालेज खुलने पर सफाई के लिए पहुंचे कर्मियों ने युवक का शव लटकता देखा तो कालेज में हड़कंप मच गया। कालेज स्टाफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उमरा चौकी इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने बताया कि मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...