(बाराबंकी)फायर कर्मियों ने ग्रामीणों को किया जागरूक
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी 13 अक्टूबर (आरएनएस)। फायर ब्रिगेड टीम ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर लोगों को आग से बचाव के प्रति जागरूक किया। टीम ने सावधानीपूर्वक त्योहार मनाने की अपील करते हुए आग लगने की स्थिति में बचाव के उपाय बताए। सोमवार को सिरौलीगौसपुर फायर ब्रिगेड टीम के प्रभारी रामसनेही ने अपनी टीम के साथ टिकुरी, बदोसराय, धुसेडिया सहित कई गांवों में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों को पंपलेट वितरित किए गए, जिनमें आग से बचाव और आग लगने पर काबू पाने के तरीके छपे थे। प्रभारी रामसनेही ने मौखिक रूप से भी जानकारी देते हुए कहा कि त्योहारों के मौसम में आप लोग खुशियां मनाते हैं, दीये जलाते हैं और पटाखे छुड़ाते हैं। ऐसे में सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सलाह दी कि दीये ऐसी जगह जलाएं जहां कोई ज्वलनशील वस्तु न रखी हो।पटाखों को खुले मैदान में छुड़ाएं, जहां जलने वाली कोई वस्तु न हो। पटाखे छुड़ाते समय पानी और बालू साथ रखें, ताकि हल्की आग लगने पर तत्काल उस पर काबू पाया जा सके। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों द्वारा आतिशबाजी करते समय विशेष ध्यान रखने की भी अपील किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...