(बाराबंकी)बलछत में लगा स्वास्थ्य षिविर, मरीजों को बांटी गयी दवाएं
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
ज़ैदपुर बाराबंकी 28 सितंबर (आरएनएस)। रविवार को ग्राम पंचायत बलछत के कंपोजिट विद्यालय में डॉक्टर्स हॉस्पिटल एन्ड मेडिकल सेंटर बाराबंकी द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का एक दिवासीय आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों ने पहुंच मशहूर चिकित्सकों को दिखाया और मुफ्त में जांच कर दवा भी ली। इस अवसर पर डॉक्टर्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर हबीब चैधरी ने बताया कि कैंप में वरिष्ठ फीजिशियन डॉक्टर चंदानी, गैस्ट्रो लीवर व पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरताज फारूकी,जरनल फीजिशियन डॉ अजय कुमार वर्मा,फिजियोथेरेपी मो ज़ीशान आदि शामिल थे। दो सौ से ज्यादा मरीजों को देखा गया जिनकी जरूरी जांच के बाद निशुल्क दवा दी गई। इस अवसर पर मैनेजर अतुल वर्मा,मो वसीम सोनू,मो साहिल,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजा सफीक, आफताब सफीक,अब्दुल तव्वाब,ग्राम प्रधान सुल्तान, मास्टर मो मिनहाज आदि उपस्थित थे। एक दिवसीय चिकित्सा परामर्श कैंप में फिजियोथैरेपी कराई गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...