(बाराबंकी)बाबा साहब का जीवन समर्पण, संघर्ष और शिक्षा का प्रतीक: डीडीओ

  • 16-Apr-25 12:00 AM

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान थीम पर निकाली गई प्रभात फेरीमसौली, बाराबंकी 16 अप्रैल (आरएनएस )। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य मे बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र बड़ागांव से हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान थीम पर आधारित प्रभातफेरी निकाली गई ब्लाक स्तरीय रैली को खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बीआरसी केन्द्र बड़ागांव से निकली संविधान प्रभात रैली ग्राम पंचायत की विभिन्न गलियों से होता हुआ डा0 भीम राव अम्बेडकर पार्क मे जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा, एडीओ आईएसबी मदन गोपाल् कनौजिया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद सहित अधिकारियो एव शिक्षकों ने बाबा साहब की प्रतिमा का माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। ब्लाक संसाधन केंद्र बड़ागांव मे आयोजित हमारा सविधान हमारा स्वाभिमान संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा साहब का जीवन समर्पण, संघर्ष और शिक्षा का प्रतीक है। यह कार्यक्रम न केवल संविधान के प्रति सम्मान को दर्शाता है बल्कि यह नागरिकों को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में भी जागरूक करता है। यह कार्यक्रम लोगों को देश के कानून और न्याय प्रणाली के बारे में बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है। कार्यक्रम मे खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने अभिभावकों को भी जागरूक करते हुए बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की। खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने कहा कि बाबा साहब का संविधान आज भी भारत की आत्मा है और हर विद्यार्थी को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने शिक्षा को समाज में समानता और न्याय का माध्यम बनाया। आज की पीढ़ी को उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समरस समाज की दिशा में काम करना चाहिए। शिक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के संचालन मे आयोजित हमारा सविधान हमारा स्वाभिमान संगोष्ठी को सहायक विकास अधिकारी आईएसबी मदन गोपाल कनौजिया, सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, संजय श्रीवास्तव, प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, तकनीकी सहायक अजय वर्मा, संदीप कुमार पाल, उपनिरीक्षक शिवकुमार सहित ग्रामीण, शिक्षक एव बच्चे मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment