(बाराबंकी)बालिकाओं ने लहराया राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में परचम

  • 12-Mar-25 12:00 AM

बाराबंकी 12 मार्च (आरएनएस)। गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम, गुडंबा थाना, लखनऊ में आयोजित 35वीं राज्य स्तरीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर क्रिकेट बालिका प्रतियोगिता में अयोध्या मंडल के अंतर्गत बाराबंकी की कंपोजिट विद्यालय सिहाली,फतेहपुर की टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी आराधना अवस्थी, टीम मैनेजर सियाराम एवं टीम कोच सत्य प्रकाश वर्मा एवं सहायक कोच रामचंद्र के मार्गदर्शन में गत चौंपियन गोरखपुर को 9 विकेट से शिकस्त देकर पहली बार राज्य स्तरीय बालिका चौंपियनशिप का खिताब हासिल किया। खेल प्रतियोगिता के समापन पर अपर राज्य परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा एकता सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव कुमार पांडेय एवं विजयी बालिकाओं को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी निंदूरा सुषमा सेंगर, जिला व्यायाम शिक्षिका ऋतु पाठक एवं जिला व्यायाम शिक्षक अनिल सिंह भी मौजूद रहे।बरादरी गौशाला पहुंचे एडीओ पंचायत, किया निरीक्षणसिरौलीगौसपुर बाराबंकी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंभू नाथ पाठक ने रामसहाय बरदरी गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले गौशाला का दौरा किया। इस दौरान ग्राम प्रधान दया शंकर शुक्ला और केयरटेकर से विस्तृत चर्चा की। अधिकारी ने गौशाला में समय पर चारा-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बुधवार को किए गए औचक निरीक्षण में सफाई कर्मी रामसहाय को कार्यरत पाया गया। पंचायत भवन बरादरी में पंचायत सहायक सुनील कुमार और ग्राम प्रधान शिवा मिश्रा मौजूद थे। अधिकारी ने प्रस्तावित अंत्येष्टि स्थल का भी निरीक्षण किया। आरआरसी सेंटर का निरीक्षण करने पर वह बंद मिला। अधिकारी ने इसे तत्काल संचालित करने के निर्देश दिए। गौआश्रय स्थल पर केयरटेकर और पैरावेट उपस्थित मिले। अधिकारी ने यहां मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment