(बाराबंकी)भगवान राम ने ताड़का का किया वध, हुई जय जयकार

  • 14-Oct-23 12:00 AM

रामलीला देखने वाले दर्शकों की भारी संख्या में हो रही भीड़हैदरगढ़ बाराबंकी,14 अक्टूबर (आरएनएस)। राक्षसी ताड़का के अत्याचार से परेशान साधु संतों को राजा दशरथ से राम लक्ष्मण को मांगा तब निशाचरणी ताड़का का राम ने किया अंत अनवरत 3 दिनों से नगर के कोठी वार्ड में हो रही 15 दिवसीय रामलीला मे शनिवार को विष्वामित्र आगमन,तड़का वध की लीला दिखाई गयी जिसमे दानव विष्वामित्र के यज्ञ मे विघिन डालते है तत पश्चात विष्वामित्र आपनी दिव्य दृष्टि से देखते है की भगवान का आवतार हो गया है अयोध्या नगरी पहुंच कर राजा दशरथ से श्री राम एवं लखन लाल जी को मांगते है रास्ते मे तड़क वन पड़ता है जिसमे तड़का सोती है उसकी निंद्रा भंग करके उसके साथ युद्ध करके उसको मारते है फिर वही विश्राम करते है उधर मारीच अपने रक्षसों से कहता है की जाव देखकर आओ दंडक वन मे कहा शोर हो रहा, रक्षस रोते हुए वापस आते है तड़का के मारे जाने की खबर देते है मारीच सुबहु अपने रक्षसों साथ जाकर युद्ध करते है सब मारे जाते है उसके बाद गौतम ऋषि की पत्नी आहिल्या का उद्धार करते है रामलीला देखने सैकड़ो लोग उपस्थित रहे व्यस्थापक राजेश अग्रवाल (राजू) ने बताया की मंगलवार को श्री राम जी की बारात है जिसकी तैयारी जोरो से चल रही जिसमे राम मिश्रा, पप्पू सोनी, श्याम जी अग्रवाल, विनय अग्रवाल, आँशु अग्रवाल, माधव अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, शिवम् जैन एवं समस्त कमेटी के लोगो का सहयोग लगा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment