(बाराबंकी)भजनों की धुन पर जमकर झूमे भक्त, लगाए मां के जयकारे

  • 07-Oct-24 12:00 AM

रातभर हुआ जागरण सुबह विसर्जित की गई ज्योतिसूरतगंज, बाराबंकी 7 अक्टूबर (आरएनएस )। ब्लॉक इलाके के सूरतगंज कस्बे में स्थित बेल चौराहे के हनुमान मंदिर परिसर में माता रानी का रविवार रात दरबार सजा। आयोजित हुए विशाल जागरण में भक्ति से माहौल लबरेज रहा। भजनों की धुन पर भक्त जमकर झूमे और मां के जयकारे भी लगाए। विशाल जागरण की शुरुआत मां की आरती से हुई। कलाकारों की ओर से प्रस्तुत झांकियों का सजीव मंचन किया गया। सोमवार को सुमली नदी में ज्योति विसर्जन कर कार्यक्रम संपन्न हुआ। जेएमडी इंटरनेशनल जागरण समूह के गायक कलाकार मंयक कश्यप ने जगदाती पहाड़ों वाली मां मेरी बिगड़ी बनाने आ जा, मैया का चोला है लाल शेरों वाली का चोला है रंगलाल, तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है जैसी अनेकों प्रस्तुति देकर भक्त को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं गायक राजन रस्तोगी ने देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन स्वामी तुमसे बढ़कर कौन, ऊंचे पर्वत भवन निराला तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी और सबकी लाज बचने वाली वो है, सबकी मां शेरावाली, सुनाकर लोगों को खूब नचाया। गायक अशोक शर्मा ने ऊंचा है दरबार मां का,यहां जो भी आए सवाली कोई न जाए खाली,देखो कितना सुंदर सजा है माता का दरबार जैसे अनेकों भजन सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं सीतापुर से पधारी गायिका सोनी शर्मा ने गया प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी,भक्तों की लगी है कतार भवानी के साथ छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना कहते हैं इनको श्रीराम का दीवाना आदि सुनाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। झांकी कलाकारों ने ग्यारह मुखी गणेश,महाकाल के साथ अधोरी, बाहुबली सहित चार हनुमानजी, तीन देवियों के दर्शन, राधा कृष्ण, विष्णु अवतार, रामलला, बांके बिहारी, द्वारकाधीश आदि झांकियों को प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण, पर मिस्टर निगम,सूरतगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील वर्मा, श्याम गुप्ता, मनीष निगम, सत्य प्रकाश नाग,रोहित गुप्ता, रजत हयारण,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, राम किशन रस्तोगी, धर्मेंद्र तिवारी, प्रमोद सिंह, अमित पोरवाल, सुभाष गोस्वामी, सचिन, गौतम, अंशु कौशल, रितिक गुप्ता, सरोज बारी, गोपी हयारण सहित कमेटी के लोग मौजूद रहे। वही सोमवार को ज्योति विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई सूरतगंज स्थित हनुमान चौराहा मंदिर के प्रांगण से सुबह दस बजे सैकड़ो भक्तों द्वारा शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ ढोल नगाड़ों और जय माता दी के उद्घोष के बीच डीजे भांगड़ा पर थिरकते और अमीर गुलाल उड़ाते हुए शोभा यात्रा की शुरुआत की गई। शोभा यात्रा हनुमान मन्दिर चौराहा, पुलिस चौकी सूरतगंज चौराहा, सब्जी मंडी होते हुए मुख्य बाजार कस्बा भ्रमण करते हुए शाम होते होते बम्भनावा स्थित सुमली नदी में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जय माता दी के उद्घोष के साथ ज्योति का विसर्जन किया गया जहां सैकड़ो लोग शोभायात्रा में शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment