(बाराबंकी)भाजपा 25 अप्रैल तक चलाएगी अंबेडकर सम्मान अभियान
- 16-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
नेहरू एवं कांग्रेस द्वारा बाबा साहब को अपमानित करने के कृत्यों को करेगी उजागरएक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर चर्चा कराने की कवायद में जुटे भाजपा नेताबाराबंकी 16 अप्रैल (आरएनएस )आंबेडकर सम्मान अभियान के जरिए बीजेपी ने अनुसूचित वर्ग में अपनी पैठ बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके साथ ही एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर भी पार्टी बड़े स्तर पर चर्चा करवाने की तैयारी में जुट गई है। दोनों अभियानों को धार देने के लिए बुधवार को जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में रणनीति बनी। एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल ने कहा कि बीजेपी देशभर में बाबा साहब के सम्मान में अभियान चला रही है। इस दौरान लोगों को संविधान के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1937 से 1954 के बीच हुए चार चुनावों में कांग्रेस ने डॉक्टर आंबेडकर को एक बार भी टिकट नहीं दिया। इतना ही नहीं चुनाव हराने के लिए पंडित नेहरू ने उनके खिलाफ चुनाव प्रचार तक किया।उनके निधन के बाद भी कांग्रेस ने बाबा साहब को अपमानित करने का कोई मौका नहीं चुका। यहां तक कि अंतिम संस्कार के लिए जगह तक नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सम्मान को बढ़ाने के लिए मोदी-योगी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का लेखा जोखा अनुसूचित समाज के लोगों के घर घर पहुंचाना है। इसके अलावा पंडित नेहरू एवं कांग्रेस द्वारा बाबा साहब को अपमानित करने के लिए किए गए कृत्यों को भी समाज को बताना है। एक राष्ट्र एक चुनाव की चर्चा संगोष्ठी के माध्यम से किए जाने का उन्होंने रोडमैप प्रस्तुत किया। जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य ने बताया कि आंबेडकर सम्मान अभियान संगोष्ठी आगामी 20 अप्रैल को होगी, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि एवं एससी-एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री गुरु शरण लोधी, शील रत्न मिहिर, उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव, ब्रजेश रावत, विजय आनंद बाजपेई, सुशील जायसवाल, रामेश्वरी त्रिवेदी, रोहित सिंह, नेहा आनंद, राजेश वर्मा, सीता शरण वर्मा, प्रदीप रावत मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...