(बाराबंकी)मत्स्य समिति का गठन कल

  • 07-Oct-24 12:00 AM

बाराबंकी 7 अक्टूबर (आरएनएस ) हैदरगढ़ तहसील में शरीफाबाद चकोरा लगभग 8 किमी की दूरी में मत्स्य जीवी सहकारी समिति का गठन होगा। इसके लिए मुख्य प्रवर्तक अधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में आगामी 9 अक्टूबर बुधवार को बैठक आयोजित होगी। दिनेश कुमार ने बताया कि सरवन टिकठा पंचायत भवन में आयोजित इस बैठक में सभी ग्रामवासी जन प्रतिनिधि ग्राम प्रधान बी डी सी जिला पंचायत व अधिकारीगण को आमंत्रित किया गया है। बैठक में प्रस्ताव तैयार होगा और उसी पर लोगों की सहमति ली जायेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment