(बाराबंकी)महिला ने लगाया जेवरात छीनने का आरोप, षिकायत
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी 28 सितंबर (आरएनएस)।बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुरवा मजरे सिरौलीगुंग में एक महिला ने घर के बाहर हमला कर जेवर छीनने का आरोप लगाया है। किरन देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो अज्ञात लोगों ने उनके सिर पर वार कर सोने के आभूषण छीन लिए। पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।किरन देवी के अनुसार, यह घटना बीती 27 सितंबर की रात करीब 11 बजे उनके घर के बाहर हुई। उन्होंने बताया कि जब वह लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली थीं, तभी दो नकाबपोश हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।महिला ने बताया कि हमलावरों ने उनके सिर पर वार किया और कान, नाक व गले में पहने सोने के आभूषण छीन लिए। छीने गए जेवरों में सोने का माला, नाक की कील और कान की सुई धागा शामिल थे। इस दौरान उनके सिर में चोट भी आई।किरन देवी के शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और 112 पर भी कॉल किया गया।कोतवाली बदोसराय के कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। उन्होंने तर्क दिया कि यदि कान और नाक से जेवर छीने जाते, तो उन स्थानों पर चोट के निशान होने चाहिए थे, जो अभी तक नहीं दिखे हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...

