(बाराबंकी)मां के जगराता में झूमे श्रद्धालु
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी 7 अक्टूबर (आरएनएस )। ग्राम पंचायत सिरौली गौसपुर गांव में द्वितीय मां दुर्गा जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आदर्श म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों के द्वारा मां का जागरण किया गया। सर्वप्रथम गणेश वंदना का गायन के साथ कि कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आ जा मां तुझे भक्त बुलाए, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया, झूम झूम नाचे देखो भक्त हनुमाना सहित कई देवी गीत गए गए। गीतों पर पाण्डल में मौजूद श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।देर रात्रि तक पूरे पंडाल में जय माता दी के जय घोष गूँजते रहे। रविवार की रात्रि 8 बजे से आदर्श म्यूजिकल ग्रुप बाराबंकी के द्वारा शुरू किये गए कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा। कार्यक्रम में भगवान हनुमान का नृत्य, राधा कृष्ण का नृत्य, राधा कृष्ण मोर नृत्य, भगवान शंकर की भव्य झांकी, मां दुर्गा की झांकी भगवान श्री गणेश की झांकी सहित तमाम देवी देवताओं की भव्य झांकियां दिखाई गई। जिसको देखने के लिए क्षेत्र के कई गांव से श्रद्धालु पंडाल पहुंचे।
Related Articles
Comments
- No Comments...