(बाराबंकी)मां पानी को भी छू ले तो वह गंगाजल हो जाता है...
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का ब्लाक प्रमुख ने किया उद्घाटनरामनगर बाराबंकी। रामनगर क्षेत्र के ग्राम मझौनीं में शनिवार को दुर्गा जागरण कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रामनगर ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी तथा रामनगर बार एसोसिएशन अध्यक्ष शिव प्रकाश अवस्थी एडवोकेट ने किया। लोकगीत कार जगन्नाथ दीक्षित निर्दोष ने पढ़ा उजारौ अम्बे उनका देशु जो उजारै। सुधाकर मृदुल ने पढ़ा कुतवन का यार जमाना है कुतवन का जगु दीवाना है। ओज कवि रणधीर सिंह ने पढ़ा मां पानी को भी छू ले तो वह गंगाजल हो जाता है को लोगों ने खूब सराहा।कानपुर से आई कवियत्री अंकिता शुक्ला ने पढ़ा बापू मत करियो हमरा विवाह उमरिया बचपन की। डॉ.शर्मेश ने पढ़ा अब की भैया शिववरदानी का करिहौ अगले साल होई परधानी का करिहौष् पंक्तियों को लोगों ने खूब सराहा।संचालन कर रहे कवि संदीप अनुरागी ने पढ़ा अतना ज्यादा चोटानि छोटे सब खाना-पानी भूला है, भोरहे शीशा मा मुंह देखिन तौ हनूमान कस फूला हैष् पर लोग खूब ठहाके लगाते रहे।कार्यक्रम के आयोजक झब्बू तिवारी ने आए हुए कवियों एवं मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर गोंडा से आए भाजपा नेता श्याम तिवारी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी, वीपीएन एजुकेशन के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ दास, अनिल अवस्थी, शिव कुमार, शिव किशोर,शिवकुमार, सरयू प्रसाद, रामगोपाल, देवनारायण रामकुमार तिवारी,रामपाल, कोमल समेत समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।बाक्सजादूगरनी बिखेरा जलवाउधर गर्री बुढिय़ा मैया में भी जादूगर लक्ष्मण गोगा व रामजी तूफानी के मैजिक शो ने अपना जलवा बिखेरा।हजारों लोग जादूगर के कार्यक्रम को देखने के लिए उमड़ी हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।बाक्सअमोली कला में हुआ जवाबी कीर्तनरामनगर बाराबंकी। रामनगर क्षेत्र के ग्राम अमोली कला में आयोजित हो रहे 39वें अमोली महोत्सव 2025 मे शनिवार को शानदार जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें ज्ञानेंद्र कमल और दुर्गेश नंदनी के मध्य भर पहर तक सवाल और जवाब की गीतों के माध्यम से प्रश्नोत्तरी होती रही। कटपीस में गए गए गीतों का श्रोताओं ने जमकर आनंद लिया। कार्यक्रम का आयोजन रविकांत मिश्रा के द्वारा हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामनगर चेयरमैन रामशरण पाठक व विशिष्ट अतिथि आलोक तिवारी चेयरमैन हैदरगढ़ ने किया। इस मौके पर समिति के संस्थापक रामकुमार मिश्रा प्रधान, प्रबंधक रविकांत मिश्रा, अध्यक्ष अमित मिश्रा,आदित्य तिवारी, सतीश मिश्रा, रामजी मिश्रा, वैभव मिश्रा जीतू, सर्वेश तिवारी, आदर्श मिश्रा, विकास मिश्रा, अनमोल मिश्रा,अभय सिंह कमलेश अवस्थी व समस्त ग्रामवासी समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...