(बाराबंकी)माता रानी का पर्व आज से शुरु, सज गये के दरबार
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारियां पूरीबाराबंकी,14 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद में माता के दरबार सज गये हैं हर तरफ नवरात्रि की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। आगामी 15 अक्टूबर को माता का पर्व शारदीय नवरात्रि का शुभारम्भ होगा। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर बाराबंकी शहर सहित जनपद के समस्त तहसीलों और कस्बों में माता रानी के भक्तों ने भव्य मूर्ति स्थापित करने के साथ में नवरात्रि के पहले दिन आने का इंतजार कर रहे हैं। नगर के आवास विकास कालोनी में विगत 18 वर्षो में माँ वैष्णो का भव्य दरबार व अमरनाथ गुफा दर्शन की झांकी बनायीं जाती है जहा पर हिमांचल के ज्वाला देवी से लायी गयी ज्योति की स्थापना दरबार में की जाती है साथ ही इस आयोजन स्थल पर विविध प्रकार के जादू, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन समिति के द्वारा विगत 18 वर्षो से किया जा रहा हैये झाकी विगत वर्षो से बल्ली पटरा, टाट और पी ओ पी केरंग और प्राकृतिक को देखते हुए झाकी का निर्माण किया जाता है जिसमे लगभग 6 हजार पटरा 1500 बल्ली का उपयोग कर हूँ बहू माँ वैष्णो के दरबार जैसा दरबार बनाया जाता है। नवरात्रि में प्रथम दिन में हिमांचल से लायी गयी ज्योति स्थापना के साथ साथ मूर्ति स्थापना भी की जाती है जिसके बाद पूजा अर्चना के बाद झाकी के कपाट लोगो के लिये खोल दिए जाते है इस वर्ष 17 अक्तूबर को रंगारंग कार्यक्रम माइकल इलाहाबादी द्वार, 18 अक्तूबर को जादू कार्यक्रम जादूगर राम रथी वाराणसी, 19अक्तूबर जवाबी कीर्तन राखी आजाद उरई ,रणजीत राज प्रयागराज, 21 अक्तूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मलेन ,22 अक्तूबर को विशाल जागरण, 23 अक्तूबर कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा माता के अन्य प्रमुख मंदिरो में भक्तों द्वारा जगराते का भी आयोजन किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...