(बाराबंकी)मासूम को सर्प ने डसा
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रामसनेहीघाट बाराबंकी 23 अक्टूबर (आरएनएस)। घर मे खेलते समय पांच वर्षीय मासूम बच्चे को जहरीले सांप ने काट लिया हालात खराब होने पर करीव 15 किमी दूर सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहा डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार जनपद अयोध्या के कोतवाली मवई अंतर्गत जुनैदपुर गांव निवासी शहीद अहमद का करीब पांच वर्षीत पुत्र समद अहमद घर मे खेल रहा था तभी उसे सांप ने काट लिया, परिजनों के मुताबिक वच्चे की चीख सुनकर जब घर वाले बच्चे के पास पहुँचे तो सांप को देखकर दंग रह गए, बच्चे की स्थित खराब होती देख तत्काल उसे बाराबंकी जनपद में बाराबंकी अयोध्या सीमा पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट लेकर गए जहां पर मासूम बच्चे इलाज करना डॉक्टरों द्वारा शुरू किया गया। इस संबंध में सीएचसी केंद्र अधीक्षक डॉ अमरेश वर्मा ने बताया कि बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसका उपचार डाक्टर द्वारा बच्चे में दिख रहे लक्षणों के मिताबिक किया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...