(बाराबंकी)मिठाई विक्रेता बिल जारी कर राजस्व वृद्धि में करें योगदान

  • 23-Oct-24 12:00 AM

बाराबंकी 23 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्य कर भवन स्थित सभागार में जनपद के प्रमुख मिठाई, नमकीन, मेवे, किराना व्यापारियों के साथ संयुक्त आयुक्त राज्य कर, अयोध्या की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। अधिकारियों द्वारा आगामी त्योहार, धनतेरस, दीवाली, भैयादूज के सुअवसर समस्त खरीद बिक्री से संबंधित बिल इन्वॉयस जारी करने तथा बिक्री के सापेक्ष कर जमा करने हेतु जागरूक किया गया। ग्राहक बिल न भी मांगे तो भी समस्त खारीद बिक्री का बिल अवश्य जारी करें।बैठक में बताया गया कि विभागीय डाटा बेस से प्रत्येक व्यापारी का गतवर्ष व इस वर्ष में जमा किए गए कर की तुलनात्मक स्क्रूटनी भी की जा रही है। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि व्यापारी वास्तविक आंकड़े रिटनों में घोषित करें, जिससे किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। विभाग द्वारा व्यापारियों को सम्पूर्ण सहयोग का आष्वासन दिया गया।बैठक में नगर के प्रमुख मिष्ठान भण्डारो के संचालक उपस्थित रहे। वहीं विभाग की तरफ से विनोद कुमार यादव, प्रेरणा सिंह, उपायुक्त विकास कुमार सेठ उपायुक्त आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment