(बाराबंकी)मिषन शक्ति के विषेष अभियान फेज-4 की निकाली गयी रैली
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
डीएम और एसपी ने दिखायी हरी झण्डी, राज्यमंत्री ने किया समापनबाराबंकी,14 अक्टूबर (आरएनएस)। शनिवार को प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन्स से Ó"मिशन शक्ति" के विशेष अभियान (फेज-04) का शुभारम्भÓ कर हरी झण्डी दिखाई गई। तत्पश्चात जनजागरुकता हेतु महिला सशक्तिकरण रैली निकाली गई जिसमें महिला पुलिसकर्मियों, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, नगर विकास, ग्राम्य विकास, युवा कल्याण, राजस्व, महिला कल्याण, संस्कृति एवं सूचना विभाग, उ0प्र0 के कर्मचारीगण व पीआरवी वाहन तथा एम्बुलेंस आदि वाहनो के द्वारा मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित गीत प्रसारित किए गए। रैली में 02 पहिया व 04 पहिया वाहनों पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के पोस्टर/बैनर/प्लैग आदि से मिशन शक्ति अभियान, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग करस्पाण्डेण्ट सखी, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पी0एम0 स्वनिधि योजना, पीएम सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेन्टर, आयुष्मान योजना आदि भारत सरकार व राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण, रोजगार या सुरक्षा से सम्बन्धित मिशन/योजनाओं के बारे में जागरुक किया गया। महिला हिंसा से सम्बन्धित तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, वन स्टाप सेन्टर 181, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर 102, एम्बुलेन्स सेवा 108, जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, जिला संरक्षण अधिकारी, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग, जनपद न्यायालय में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सम्बन्ध मे जागरूक किया गया। रैली रिजर्व पुलिस लाइन से पटेल तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची जहां पर खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा की उपस्थिति में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं/बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद उपेन्द्र रावत, सदस्य विधान परिषद अंगद कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राज रानी रावत व जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, सीडीओ, एडीएम अरुण कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व दक्षिणी तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...