(बाराबंकी)मुठभेड़ के बाद गौतस्करों के तीन सदस्य गिरफ्तार

  • 17-Jun-25 12:00 AM

डीसीएम में 20 गौवंष बरामद, दो मिले मृतसिरौलीगौसपुर बाराबंकी। सफदरगंज पुलिस ने गोवंश तस्करी के एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार तड़के करीब 4 बजे एक डीसीएम वाहन को रोकने का प्रयास किया।आरोपी भागने लगे और परसा तिराहे के पास कच्ची सड़क पर वाहन फंस गया। आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में मुठभेड़ में घायल जय प्रकाश तिवारी और अंजनी कुमार तथा असलम बंजारा शामिल हैं।डीसीएम से 20 गोवंश बरामद किए गए। इनमें से दो पशु मृत पाए गए। आरोपियों से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा और दो खोखा कारतूस भी बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह बाराबंकी और अन्य जिलों से गोवंश को बिहार व अन्य राज्यों में ले जाता था।जीवित 18 पशुओं को सिरौली गौसपुर ब्लॉक क्षेत्र की बिरौली गांव स्थित गौशाला में रखवाया गया। मृत पशुओं का पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराने के बाद दफनाया गया। खंड विकास अधिकारी अदिति श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह सफदरगंज पुलिस डीसीएम में 20 पशु लाए थे जिसमें से 18 जीवित पशुओं को गौशाला में रखे गए। दो मृत पशुओं को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम, आम्र्स एक्ट और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment