(बाराबंकी)मूर्ति विसर्जन के साथ सम्पन्न हुई भागवत कथा

  • 23-Oct-24 12:00 AM

रामसनेहीघाट बाराबंकी 23 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर पंचायत रामसनेहीघाट के धरौली वार्ड में दुर्गा माता के मंदिर पर रखी गई मा दुर्गा की प्रतिमा व हो रही भागवत कथा का समापन मूर्ति विसर्जन के साथ हो गया।तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत के धरौली में लखनऊ अयोध्या हाईवे के निकट स्थित दुर्गा माता के मंदिर पर प्रतिवर्ष नवरात्रि के बाद मा दुर्गा की मूर्ति रखी जाती हैं, यहां पर भागवत कथा का भी आयोजन किया जाता है। बुधवार को मंदिर पर रखी गयी मूर्ति का विषर्जन धूमधाम के साथ बाराबंकी अयोध्या सीमा पर कल्याणी नदी घाट पर कर दिया गया। इस दौरान माता रानी की शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें सैकड़ो महिलाएं बच्चे व पुरुषों ने शामिल होकर शोभायात्रा की भव्यता को बढ़ाया, शोभायात्रा में मां की प्रतिमा आगे करके करके भक्त अबीर गुलाल उड़ातेझूमते गाते यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर अभिषेक, राज यादव, सतीश कुमार, सर्वेश कुमार, महेश कुमार, संदीप कुमार, ललित यादव, संदीप यादव ब्रजेश यादव, राजकुमार, विमल, पुत्तन आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment