(बाराबंकी)युवाओं के आदर्श रहे स्व. रामचन्द्र बख्श: गोप

  • 19-Jan-25 12:00 AM

-मूर्ति अनावरण के दौरान बोले सपा के राष्ट्रीय सचिवबाराबंकी 19 जनवरी (आरएनएस )। नई पीढ़ी को पूर्वजों के कार्यों विचारों से अवगत कराना जो सदैव युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन देने के साथ स्मरण रहे इसके लिए हम सबको निरंतर अपने पूर्वजों के व्यक्तित्व कृतित्व को उनकी प्रतिमाएं पुस्तके के रूप में युवा पीढ़ी को सौपना होगा तभी आज की पीढ़ी इन महापुरुषों के कार्य और विचारों से अवगत हो सकेगी। उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय रामचंद्र बक्श सिंह के मूर्ति अनावरण के दौरान कही। उन्होने आगे कहा कि बाबूजी जैसा सरल और संवेदनशील व्यक्तित्व बहुत कम लोगों में होता है उनके कार्य व्यवहार के साथ उनका जनमानस के प्रति समर्पण बहुत सराहनीय था उन्होंने सर्व समाज के हक अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए कोई भी संघर्ष करने से नहीं चूके उनके कार्यों विचारों का ही प्रताप है कि उनकी आदमकद प्रतिमा बहुत शीघ्र जनपद वासियों एवं युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन देने के लिए स्थापित होगी नगर में महत्वपूर्ण स्थान पर बाबूजी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए मुझे चाहे लखनऊ से लेकर दिल्ली तक पैरोकारी करनी पड़े उसको करते हुए इस कार्य को पूर्ण करना मेरी जिम्मेदारी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, रणधीर सिंह सुमन, विवेकानंद पांडे, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, धीरेंद्र कुमार वर्मा, हनुमान वर्मा, श्याम बिहारी वर्मा, वीरेन्द्र प्रधान आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment