(बाराबंकी)रविवार को सार्वजनिक शौचालय में लटकता है ताला
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
-महिलाओं को उठानी पड़ती है काफी दिक्कतेंरामसनेहीघाट बाराबंकी 19 जनवरी (आरएनएस )। तहसील के मुख्य गेट व नगर पंचायत कार्यालय के सामने बना सार्वजनिक शौचालय रविवार को बंद होने से तहसील मुख्यालय आने वाले तमाम लोगों को शौच जाने में काफी समस्याएं होती हैं सबसे ज्यादा समस्याएं महिलाओं को उठानी रही हैं। जानकारी के अनुसार, तहसील रामसनेहीघाट के मुख्य गेट व नगर पंचायत कार्यालय के ठीक सामने सार्वजनिक शौचालय बनाया गया है पिछले पांच वर्ष पूर्व बनाए गए इस शौचालय को शुरू नहीं किया गया था इसके बाद दैनिक भास्कर ने इस समस्या को अपना मुद्दा बनाते हुए खबर का प्रकाशन किया इसके बाद नगर पंचायत रामसनेहीघाट द्वारा इस शौचालय को पूरी तरह से तैयार कर जनता को समर्पित करने का दावा किया, लेकिन अभी भी यह सार्वजनिक शौचालय रविवार को बंद कर दिया जाता है जिससे तहसील मुख्यालय पर आने वाले तमाम लोगों को शौच आदि जाने में काफी समस्याएं होती हैं सबसे ज्यादा दिक्कतें महिलाओं को शौच जाने में उठानी पड़ती हैं इधर-उधर भटकना पड़ता है, क्षेत्रीय महेंद्र, दुर्गेश, अमन तिवारी, रवि शंकर सहित तमाम लोगों ने रविवार को भी इस शौचालय को खोलने का अनुरोध अधिकारियों से किया है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रामसनेहीघाट धीरज कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सार्वजनिक शौचालय को नियमित खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं उन्होंने कहा कि रविवार को अगर सार्वजनिक शौचालय को बंद किया गया है तो उसे खुलवाया जाएगा साथ ही यह भी जानकारी की जाएगी कि रविवार को नगर पंचायत के इस सार्वजनिक शौचालय को बंद क्यों रखा जाता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...