(बाराबंकी)रामलीला का हुआ मंचन
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रामनगर, बाराबंकी 7 अक्टूबर (आरएनएस )। तहसील क्षेत्र के रानीगंज अमोली कला बुढ़वल अगानपुर राजा पुरवा बरुआ नरेंद्रपुर बुढ़वल रेलवे स्टेशन कटियारा देवसानी सेमराय सहित कई पंचायतो में दुर्गा पंडाल सजे हुए हैं। इन पंडालो में मां दुर्गा सहित विभिन्न प्रकार के देवी देवताओं की प्रतिमाएं विराजमान है। जिसमें पूजा पाठ सहित तमाम प्रकार की मनोहारी झांकियां भी प्रस्तुत की जाती हैं। जैसे जवाबी कीर्तन काव्य पाठ सहित रामलीला का भी मंचन किया जाता है। बुधवार को राजा पुरवा मे दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष उदय राज के संयोजन में राम भवन राहुल सुरेश प्रेम शनोज बृजेश विजय कृपाराम शिवांश अनिल विशाल धनीराम सहित रामू राजपूत के द्वारा सीता हरण संवाद का मंचन किया गया। नृत्यिका के रूप में रामू ने अहम भूमिका निभाई खचाखच भीड़ ने कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया।
Related Articles
Comments
- No Comments...