(बाराबंकी)राम जी की निकली सवारी...
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कतुरी कलां में हुआ जागरण, झूमे भक्तनिंदूरा बाराबंकी 25 सितंबर (आरएनएस)। विकास खण्ड निंदूरा के ग्राम कतुरी कलां में बुधवार की रात्रि माँ भगवती के प्रथम विशाल जागरण का आयोजन किया गया। यह आयोजन भक्तिमय वातावरण और आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बना, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत माँ दुर्गा की भव्य आरती से हुई। इसके बाद गणेश वंदना और विभिन्न आरतियों की मधुर प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्ति रस में रंग दिया। मंच से जब राम जी की निकली सवारी और दुनिया में देव हजारों हैं, हनुमान जी का क्या कहना जैसे लोकप्रिय भजन गूंजे, तो श्रद्धालु झूम उठे और पूरी रात भक्ति में लीन रहे। जागरण की विशेष आकर्षण रही जीवंत झांकियाँ। इनमें श्रीराम-सीता, लक्ष्मण, हनुमान, श्रीकृष्ण-राधा, शिव विवाह समेत देवी-देवताओं की सुंदर झलकियाँ प्रस्तुत की गईं। इन भव्य झांकियों का मंचन अंकित नटराज जानकी ग्रुप कानपुर ने किया, जिनकी प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।आयोजन स्थल को आकर्षक सजावट, रोशनी और प्रभावशाली ध्वनि प्रणाली से सजाया गया था। माँ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और श्रद्धालु नृत्य व भजन गाते हुए भक्ति में डूबे नजर आए।कार्यक्रम की सफलता में ग्रामवासियों, युवाओं और कार्यकर्ताओं के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अवनीश वर्मा, मोहित गुप्ता, अनुराग गुप्ता, सत्यप्रकाश वर्मा, रिंकू यादव, सुशील यादव, राजू यादव, अर्पित गुप्ता, रंजीत रावत, महिपाल रावत, संदीप रावत, विनोद रावत, अजय राज, मोहित राज, मोहन विष्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...