(बाराबंकी)लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता का उद्घोष है नारी शक्ति वंदन अधिनियम: कमलेश मिश्रा
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
देवा ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ सम्मेलनजुटी महिलाओं की भारी भीड़देवा, बाराबंकी,14 अक्टूबर (आरएनएस)। संसद में नारीशक्ति वंदन अधिनियम को सर्वसम्मति से पारित कराने की ऐतिहासिक सफलता के बाद भाजपा ने विधासभा स्तर पर महिलाओं के अभिनंदन के लिए नारी शक्ति वंदन सम्मेलन आयोजित करने का सिलसिला शुरू किया है। उसी के तहत शनिवार को देवा ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मेलन में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी।बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि देश की महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान से जुड़ा ये कानून नए भारत की नई लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता का उद्घोष है। ये अमृतकाल में सबके प्रयास से विकसित भारत के निर्माण की तरफ बहुत बड़ा एवम् बहुत मजबूत कदम है। कहा कि महिलाओं का जीवन स्तर सुधारने व विकसित भारत बनाने में नारी शक्ति के योगदान को सुनिश्चित करने के लिए जो गारंटी प्रधानमंत्री मोदी ने दी थी, ये उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। कहा प्रधानमंत्री मोदी भारत की नारीशक्ति को खुला आसमान देने के लिए एक के बाद ऐतिहासिक फैसले ले रहे हैं। उनके समक्ष आने वाली हर अड़चन को दूर कर रहे हैं। इसी सोच के साथ बीते 9 वर्षों में माताओं-बहनों से जुड़ी हर बंदिशों को तोडऩे में प्रधानमंत्री मोदी सफल हुए हैं। उन्होंने नारी शक्ति के सम्मान, सुविधा, सुरक्षा और समृद्धि से जुड़ी मोदी-योगी सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाया। मोदी सरकार द्वारा चलाई गई मातृवंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,सुकन्या समृद्धि जैसी कई योजनाओं को उन्होंने महिलाओं के लिए वरदान बताया। 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए महिलाओं की भूमिका को निर्णायक करार दिया। प्रदेशमंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा वर्षों बाद देश में जनसंख्या के आधार पर महिला-पुरुष के अनुपात में सुधार आया है। उन्होंने कहा कि मोदी ने पीएम आवास, शौचालय, उज्ज्वला, हर घर नल जैसी तमाम कल्याणकारी योजनाओं के जरिए देश की नारी शक्ति को सबल बनाने एवम सम्मान बढ़ाने का काम किया है। राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार में देश की बेटियां अब फाइटर जेट में उड़ान भर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने बेटियों के सपनों को पंख लगा दिए हैं। सांसद उपेंद्र रावत ने कहा कि 27 साल से अटके पड़े महिला आरक्षण को सर्वसम्मति से पारित कराकर मोदी है तो मुमकिन है की कहावत एक बार पुन: चरितार्थ हो गई है। सम्मेलन को भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष गोदावरी मिश्रा ने भी संबोधित किया। जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने स्वागत व जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने आभार ज्ञापित किया। संचालन महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रामेष्वरी त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर एमएलसी अंगद सिंह,पूर्व विधायक बैजनाथ रावत, शरद अवस्थी, अजीत प्रताप सिंह, विवेक वर्मा, धर्मेंद्र यादव, राम कुमारी मौर्य, रचना श्रीवास्तव, विजय आनंद बाजपेई, संदीप गुप्ता, गुरुशरण लोधी, रोहित सिंह, जंग बहादुर पटेल, गुलाब सिंह रावत मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...