(बाराबंकी)वोट चोरी करने से भाजपा को मिला जनादेश: डॉ पी.एल पुनिया
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
भाजपा के खिलाफ कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, एकजुट दिखा इण्डिया गठबंधनबाराबंकी 8 अक्टूबर (आरएनएस)। देश की जनता ने भाजपा को राज करने का जनादेश नहीं दिया है। भाजपा की झूठ की इमारत सिर्फ वोट चोरी पर बनी है हकीकत में भाजपा सिर्फ भाई-भाई के बीज में नफरत फैलाने का काम करती है और जनता के जनादेश को ठुकराकर वोट चोरी करके सत्ता में आ जाती है वोट की ये डकैती कोंग्रेस की पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी जब तक देश की आवाम जागरूक नहीं हो जाती और वोट चोरी रूक नहीं जाती कॉग्रेस पार्टी का यह आन्दोलन अनवरत् रूप से चलता रहेगा। उक्त उद्धगार पूर्व सांसद डॉ0 पी.एल पुनिया ने आज नगर के छाया चौराहे पर युवक कॉंग्रेस के अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी द्वारा आयोजित वोट चोर गद्दी छोड अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में व्यक्त किये जिसमें कॉग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन तथा समाजवादी पार्टी के पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू मुख्य रूप से मौजूद थे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को सुबह 11 बजे युवा कॉग्रेस के अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास की अगुवाई में सैकडों नवजवानों ने वोट चोर गद्दी छोड़ के गगन भेदी नारों के साथ हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर युवा कॉग्रेस अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, शब्बर रिजवी, मो0 इजहार एडवोकेट, फरहान किदवाई, गुड्डू गौतम, अनिरूद्ध यादव, नीरज थापा, सद्दाम रसूल. आनन्द रावत, जियाउर्रहमान खान, मो0 फैसल सभासद, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, हसन मेंहदी राजा, मो0 जीशान, रमेश कश्यप, तरून बक्श, ज्ञान प्रकाश यादव पूर्व प्रधान, ओसामा अंसारी, सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे। हस्ताक्षर अभियान की सफलता पर पूर्व सांसद डॉ0 पी0एल0 पुनिया ने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिज़वी को व उनके सहयोगियों को बधाई दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...