(बाराबंकी)शव को लेकर प्रदर्षन, मुकदमा दर्ज
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।दरियाबाद थाना क्षेत्र में गुजरात से लाए गए मृतक सिरताज के शव को लेकर विवाद खड़ा हो गया। परिजनों और समर्थकों ने बीती 23 सितंबर को शाम 5 बजे खजुरी चैराहे पर शव रखकर कोटवा से कोटवा धाम मार्ग को जाम कर दिया।प्रदर्शन की सूचना पर दरियाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। धारा 163 बीएनएसएस लागू होने के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम जारी रखा। इससे एम्बुलेंस और आवश्यक सेवाओं में बाधा उत्पन्न हुई।पुलिस के समझाने पर भी प्रदर्शनकारी नहीं माने और अधिक उग्र हो गए। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने वीडियोग्राफी कराई और अतिरिक्त बल की मांग की। टिकैतनगर, बदोसराय, असन्द्रा, सफदरगंज और रामसनेहीघाट थाने का पुलिस बल तथा क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट के पहुंचने के बाद प्रदर्शनकारी हटे। दरियाबाद थानाध्यक्ष मनोज सोनकर के अनुसार, प्रदर्शनकारियों द्वारा जानबूझकर किए गए इस विरोध के मामले में पुलिस ने 72 लोगों को नामजद करते हुए 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...