(बाराबंकी)शषांक त्रिपाठी की संवेदनषीलता से बढ़ी न्याय की उम्मीद
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
डीएम के जनता दर्शन में फरियादियों को मिला समस्याओं का समयबद्ध निस्तारणबाराबंकी 25 सितंबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जनसमस्याओं के निस्तारण में तेजी आई है। जिला प्रशासन द्वारा जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत प्रात: 10 से 12 बजे तक सभी अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो रहा है और लोगों का विश्वास जिला प्रशासन में बढ़ रहा है।जनता दर्शन में दर्ज शिकायतों में शिवराम, सतमोहली को बी0पैक्स लि0-बरैया से 2 बोरी यूरिया खाद उपलब्ध कराई गई। वहीं बलराज, खिजिरपुर के मामले में ग्राम में जाकर चकबन्दी प्राधिकारियों ने पैमाइश कर कब्जा दिला दिया। राजकुमारी, पकरियापुर को पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पात्रता अनुसार आवास हेतु ऑनलाईन सूची में नाम सम्मिलित कर लाभ प्रदान किया गया। इसके अलावा मथुरा प्रसाद, मानपुर के शिकायती पत्र पर, राजस्व, चकबन्दी और पुलिस टीम की उपस्थिति में अवैध निर्माण हटवाया गया। अधिकारियों द्वारा सभी मामलों में फोटोग्राफ और स्थल मेमो संलग्न कर निस्तारण की पुष्टि की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी शिकायत को अनसुना नहीं किया जाएगा और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने में किसी भी अधिकारी की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...