(बाराबंकी)शारदीय नवरात्र शुरू होते ही भक्ति और देवीमय हुआ लोधपुरवा

  • 07-Oct-24 12:00 AM

ज़ैदपुर, बाराबंकी 7 अक्टूबर (आरएनएस )। ज़ैदपुर कस्बे शारदीय नवरात्र के चौथे दिन हर तरफ माताजी का गुणगान गूंज रहा था। रात 8 बजते ही माता के भक्त विशाल जागरण के लिए कस्बे के मोहल्ला लोधपुरवा की तरफ जा रहे थे। माहौल में उत्साह और उमंग नजऱ आ रहा था। पूरी रात भर चले विशाल जागरण में भारी संख्या में महिलाओं के साथ पुरूष भी सुनने के लिए जमा रहे। ज़ैदपुर कस्बे के मोहल्ला लोध पुरवा में शीतला माता जागरण समिति द्वारा दस वा विशाल जागरण का आयोजन किया गया था। जिसमें जिला पीलीभीत के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक खूबसूरत झांकियों से सजकर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रजत एण्ड ग्रुप पीलीभीत द्वारा शानदार प्रस्तुति देखकर जागरण में उपस्थित भक्ति का जय माता के जयकारे लगा रहे थे। श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई। लखनऊ ग्रुप के एंकर द्वारा नवरात्रि के अवसर पर मां पर एक से बढ़कर एक भक्ति व धार्मिक गीत प्रस्तुत किए। शीतला माता जागरण समिति लोधपुरवा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ज़ैदपुर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के बारे उपस्थित भारी संख्या में महिलाओं को जागरूक किया गया। साइबर क्राइम व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में एसएसआई योगेंद्र मिश्रा व कस्बा इंचार्ज राजेश कुमार गुप्ता हमराही दीवान जय नारायन, शैलेश कुमार यादव, धीरेंद्र कुमार गुफरान खान पंकज राठौर ने जानकारी दी। सुबह माता जी की आरती के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ। समिति द्वारा चेयरमैन प्रतिनिधि दाऊद अलीम व पुलिस स्टाफ को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य दिनेश कुमार,राजू लोधी,राम सजीवन,हंसराज,टेकचंद रावत,आदि मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment