(बाराबंकी)शिकायत पर पुलिस ने किया जमीन दलालो को गिरफ्तार

  • 08-Oct-25 12:00 AM

करोड़ों की जमीन हड़पने वाले चार आरोपियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्जबाराबंकी 8 अक्टूबर (आरएनएस)। कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम असेनी निवासी कमला देवी पत्नी हरिकरन ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर करोड़ों रुपये की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। एसपी के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़ता कमला देवी के अनुसार, उनके पति हरिकरन ने मई 2024 में ग्राम असेनी स्थित अपनी भूमि 55 लाख रुपये में मंशाराम निवासी देवां रोड को बेची थी, जिसकी धनराशि बैंक के माध्यम से प्राप्त हुई। इसके बाद हरिकरन ने कृषि योग्य भूमि खरीदने के लिए मुकेश पुत्र सोहनलाल निवासी पहाड़पुर से संपर्क किया। मुकेश ने भरोसा दिलाया कि ग्राम गनेशपुर मजरा असेनी निवासी राहुल पुत्र मुनेश्वर और विजयकुमारी पत्नी मुनेश्वर के नाम ग्राम मधनापुर, तहसील सिरौलीगौसपुर में गाटा संख्या 139, रकबा 0.690 हेक्टेयर भूमि है, जो बिक्री के लिए उपलब्ध है। कमला देवी का आरोप है कि मुकेश, राहुल, विजयकुमारी और उनके साथी रमेश कुमार पुत्र रामकृपाल निवासी पिपरतल्ला ने साजिश रचकर 20 जुलाई 2024 को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैनामा करा लिया। इसमें संदीप कुमार निवासी सरथरा, सफेदाबाद को गवाह बनाया गया। जब पीडि़ता ने दाखिल-खारिज और बुवाई के लिए प्रयास किया तो पता चला कि संबंधित भूमि पर न तो राहुल और विजयकुमारी का स्वामित्व है और न ही बैनामा वैध है। पीडि़ता ने इसे गंभीर धोखाधड़ी और करोड़ों की भूमि हड़पने की साजिश बताते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की। कोतवाली नगर प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि "एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच जारी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment