(बाराबंकी)संदिग्ध अवस्था में लटकती मिली लाष, जांच में जुटी पुलिस
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी 28 सितंबर (आरएनएस)।सफदरगंज थाना अंतर्गत पेरी मजरे मौलाबाद में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। परिजन रविवार की सुबह अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे, तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रोक दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, पेरी मजरे मौलाबाद निवासी रामकुमार पुत्र दयाराम जिनकी उम्र करीब 40 वर्ष का शव साड़ी के फंदे से पंखे के हुक से लटका मिला। यह घटना सुबह सामने आई। रविवार की सुबह करीब 8 बजे, परिजन रामकुमार का अंतिम संस्कार करने के लिए शव को खेत के पास तालाब के किनारे ले गए थे और चिता लगाने के साथ पूरी तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची डायल 112 टीम ने अंतिम संस्कार रुकवाकर सफदरगंज पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमर कुमार चैरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है। रामकुमार की पत्नी रेखा और उनके दो बच्चों की स्थिति दुखद है।सफदरगंज थानाध्यक्ष अमर कुमार चैरसिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...