(बाराबंकी)सड़क किनारे गड्ढे में मिली युवक की लाष

  • 28-Sep-25 12:00 AM

बड्डूपुर बाराबंकी 28 सितंबर (आरएनएस)। देर रात बहन के यहां से घर के लिए निकला युवक हादसे का शिकार हो गया।युवक सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई और शव पूरी रात गड्ढे में पड़ा रहा। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।कुर्सी थाना क्षेत्र के जयचंदपुर निवासी संतोष कुमार 38 वर्ष बड्डूपुर थाना क्षेत्र के कतुरीकलां गांव स्थित अपनी बहन के यहां गया था। जहां से देर रात बाइक से घर लौट रहा था। लखनऊ -महमूदाबाद मार्ग पर निंदूरा गांव के निकट मोड़ पर अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई। जिससे युवक भी खड्ड में गिर गया। रात होने के कारण घटना के समय वहां कोई नहीं पहुंचा, जिससे उसकी मौत हो गई। उधर परिवार के लोग देर रात तक उसका इंतजार करते रहे। युवक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसको फोन किया, किंतु उसका मोबाइल फोन बंद था।दरअसल मोबाइल फोन गढ्ढे में भरे पानी में भीगकर बंद हो गया था। रात भर परिजन उसकी खोज करते रहे। उधर युवक का शव भी रात भर गड्ढे में पड़ा रहा। रविवार की सुबह जब लोगों का मार्ग पर आवागमन शुरू हुआ तब घटना की जानकारी हुई। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।ओदार चैकी इंचार्ज श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment