(बाराबंकी)सफलता पाने के लिए मेहनत जरुरी है: दर्शिता बाजपेई
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
अपने पैतृक गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया आईएसएस परीक्षा में 16वीं रैंक पाने वाली मेधावी का स्वागतत्रिवेदीगंज, बाराबंकी। भारतीय सांखियकी सेवा परीक्षा आईएसएस 2025 में आल इंडिया में 16 वीं रैंक हासिल करने वाली दर्शिता बाजपेयी सोमवार को अपने तिलोकपुर स्थित पैतृक आवास पहुंची जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। गाँव परिवार ही नहीं बल्कि बाराबंकी जिले का नाम रोशन करने वाली दर्शिता को हर कोई बधाई देने तथा उनके साथ फोटो खिंचाने के लिए आत्मीयता बस उतावला दिखाई दे रहा था। ग्रामीण युवाओं खासकर बेटियों के लिए दर्शिता बाजपेयी आज राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता पाने की एक प्रेरणा स्रोत बन चुकी हैं।सोमवार को दर्शिता बाजपेयी पिता सुशील बाजपेयी व माँ हीरा बाजपेयी भाई अद्व्य के साथ तिलोकपुर पहुँचे तो परिजनों कवि व पत्रकार सुनील वाजपेयी शिवम, भाजपा नेता श्यामू बाजपेयी, नरोत्तम बाजपेयी, दिलीप कुमार, अरुण अवस्थी, पुरुषोत्तम बाजपेयी, अवनीश बाजपेयी, मयँक बाजपेयी, अभिषेक तिवारी डब्बू, राम अभिलाष पाल, प्रदीप दीक्षित, निखिल आदि परिजनों व महिलाओं ने फूल मालाओं से स्वागत कर मिष्ठांन का वितरण किया। पत्रकारों से बातचीत में दर्शिता ने युवाओं के लिए मैसेज पर कहा कि एक बार लक्ष्य तय कर लेने के बाद परिश्रम को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। यदि असफल भी हो जाएं तो निराश होकर बैठना अथवा अपने लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए बल्कि सतत प्रयास तब तक जारी रखना चाहिए जबतक सफलता शोर न मचा दे। इससे पूर्व दर्शिता ने परिवारी जनों के साथ शिवनाम के सोनेष्वर मन्दिर तथा अपने पूर्वजों की धरा त्रिलोकेष्वर धाम स्थित त्रिलोकेष्वर मन्दिर के अलावा कुमेदानेष्वर मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया।
Related Articles
Comments
- No Comments...