(बाराबंकी)साइबर सेल ने ठग से3 तीन लाख 76 हजार रूपये वापस कराए
- 11-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
बाराबंकी। खुदकोपुलिसऔरसीबीआईअधिकारीबताकरडिजिटलअरेस्ट के नाम परसाइबर फ्रॉड के मामलेमेंजिले की साइबरसेल ने त्वरितकार्रवाईकरतेहुए 3,76,008 रूपये की धनराशिकोवापसकरायाहै।दरअसलसाइबरसेल, कोऑनलाइनशिकायतीप्रार्थनापत्र हुआथा, जिसमेंआवेदकदेवाथाना क्षेत्र के बरठीं के रिषीकुमारकोसाइबरअपराधियों द्वाराफर्जीनंबर से कॉलकर खुदकोपुलिसऔरसीबीआई का अधिकारीबताकरडिजिटलअरेस्ट के नाम पर रुपये फ्रॉड होने का उल्लेख कियागया। इस संबंधमेंथानासाइबरक्राइमथानेपरअभियोगपंजीकृत हुआथा।संदर्भितप्रकरणमेंसाइबरक्राइमसेल द्वारासाइबरतकनीकी का प्रयोगकरसंबंधितमर्चेंट/बैंको से पत्राचारकरमुक़दमाउपरोक्त से सम्बंधितधनराशि 3,76,008 रूपयेपीडि़त के खातेमेंवापसकरायागया।पुलिसअधीक्षकदिनेशकुमार सिंह के निर्देशनमें व अपरपुलिसअधीक्षक डॉ अखिलेशनारायण सिंह के नेतृत्वमेंसाइबरक्राइमसेल द्वारा 01 जनवरी से अबतककुलबीसपीडि़तों का 18,12,649 पीडि़तों के बैंक खातोंमेंवापसकरायाजाचुकाहै।
Related Articles
Comments
- No Comments...