(बाराबंकी)सामाजिक उत्थान के लिए हमें बेहतर काम करना चाहिए: प्रदीप कुमार
- 15-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
अंबेडकर की जयंती पर बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री, बच्चों के खिले चेहरेबाराबंकी 15 अप्रैल (आरएनएस ) चाइल्ड हेल्पलाइन के कार्यालय में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती अलग अंदाज में मनाई गई। विकास खण्ड बंकी के ग्राम छेदानगर में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 बाराबंकी के सदस्य प्रदीप कुमार ने जिला प्रोबेशन अधिकारी के दिशा निर्देश में सखी वन स्टाप सेंटर/चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय में बच्चों के संग अम्बेडकर जयन्ती मनाई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में प्रदीप कुमार ने बच्चों को शिक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहब ने अपने जीवन में सबसे ज्यादा वंचितों के लिए काम किया है ताकि गरीब और जरूरतमंद समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। उनके सपने बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराए बगैर पूरे नहीं हो सकते। इसलिए हमें बच्चों आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के काम प्राथमिकता से करने होंगे। प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षण सामग्री (कॉपी, किताब, रबर, कटर, पेंसिल) वितरित करके शिक्षा की अलख जगाने का काम किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की नींव है। शिक्षित समाज से ही देश का सर्वांगीण विकास हो सकता है। हमें बाबा साहब अम्बेडकर के संघर्ष भरे जीवन से सीख लेते हुए सामाजिक उत्थान के लिए बेहतर काम करना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने बच्चों और महिलाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन व महिला कल्याण विभाग जुड़ी योजनाओं भारत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 101, 102, 108, 181, 1090, 1098, 1930 आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...