(बाराबंकी)सेवादार मण्डल ने शमषानघाट पर किया दीपदान
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बाराबंकी,14 अक्टूबर (आरएनएस)। पितृ पक्ष के अन्तिम दिन शनिवार की शाम सेवादार मण्डल द्वारा शहर के कमरियाबाग स्थित शमषानघाट परिसर में सेवादारों ने द्वीप जलाकर अपने पूर्वजों को याद किया। इस दौरान उन्होने ईष्वर से प्रार्थना भी की। जानकारी के अनुसार, कमरियाबाग श्मषान घाट को सेवादार मण्डल के प्रभारी साकेत मौर्या ने जनसहयोग के माध्यम से पिछले एक वर्षों में शमषानघाट का कायाकल्प कराया था। जिसकी सराहना नगरवासी कर रहे थे। शनिवार की शाम को सेवादार मण्डल के प्रभारी साकेत मौर्या, राजेष यादव अपने साथियों के साथ कमरियाबाग शमषानघाट पहुंचे और दीप जलाकर अपने पूर्वजों को याद किया। साकेत मौर्या का कहना था कि पितृ पक्ष के अन्तिम दिन जिनके भी पूर्वज शमषानघाट में दफनाये गये हैं उनके घर वालों को चाहिए कि आज अन्तिम दिन आकर उनको दीपदान करके पुण्य कमा लें।
Related Articles
Comments
- No Comments...