(बाराबंकी)स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ हैं फार्मासिस्ट: रजिय़ा बानो
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
टी.आर.सी. महाविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने मनाया विष्व फार्मासिस्ट दिवसबाराबंकी 25 सितंबर (आरएनएस)। टी.आर.सी. महाविद्यालय, फार्मेसी विभाग में विष्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर का उद्घाटन मुख्य अतिथि औषधि निरीक्षक रजिय़ा बानो द्वारा किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि आज के समय में फार्मासिस्ट केवल दवा प्रदाता ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि बी. फार्मा एवं डिप्लोमा धारकों के लिए औद्योगिक क्षेत्र, अनुसंधान एवं विकास, स्वास्थ्य सेवा, तथा सामुदायिक फार्मेसी जैसे अनेक अवसर उपलब्ध हैं। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के अध्यक्ष डॉ. रंजन मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं, विशेष रूप से ग्रामीण भारत में। अब समय आ गया है कि उन्हें राष्ट्र की स्वास्थ्य संवर्धन गतिविधियों में और अधिक प्रभावी रूप से शामिल किया जाए। इस आयोजन में उप निदेशक डॉ. रवि शंकर त्रिपाठी, प्राचार्य मोहम्मद उबैद, निदेषक सचिन सक्सेना, प्रषासनिक अधिकारी प्रबोध सिंह, संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...