(बाराबंकी)हनुमान चालीसा पढऩे से मिट जाते हैं सब पाठ: शशिभान
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
-श्रीमद्भागवत कथा में बोले कथा वाचकरामसनेहीघाट बाराबंकी 19 जनवरी (आरएनएस )। भगवान को खुश करने के तमाम उपायो में से एक है हनुमान चालीसा, जो भक्त हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से करता है उसकी सभी समस्याएं जड़ से समाप्त हो जाती हैं और उस पर महाबली हनुमान की कृपा हमेशा बनी रहती है। यह बातें तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के खेवली मजरे भवनियापुर में बाबा रतन पांडेय मंदिर पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत के प्रथम दिन कथा व्यास श्री हनुमान धाम कुम्भदौरा, के पंडित शशिभान जी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि हनुमानजी महराज को खुश करने का सबसे आसान तरीका हनुमान चालीसा है। कथा व्यास ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि जिसने भी हनुमान चालीसा के पाठ को नियमित तौर पर कर लिया तो उससे जुड़ी कई तरह की तकलीफों का नाश हो जाता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि के साथ आरोग्य का वास होता है। साथ ही उन्होंने कथा स्थल पर मौजूद लोगों को बताते हुए कहा कि किसी का भी यदि किसी कारण मन अशांत है तो हनुमान चालीसा के पाठ करने से मन को शांति मिल सकती है और हर तरह के भय का नाश भी हो जाता है, कथा व्यास ने कहा की हिन्दू धर्म में हनुमान चालीसा के माध्यम से ईश्वर की आराधना कर उन्हें प्रसन्न करना काफी आसान है लेकिन उन्होंने लोगो को आगाह भी किया कि हनुमान चालीसा का पाठ करने के दौरान श्रद्धा के साथ स्वच्छता का ध्यान जरूर रखे। कथा व्यास ने पंडित शशिभान जी महाराज ने कहा को ऐसी मान्यता है की हनुमान जी आज भी धरती पर विराजमान है और जहां कहीं भी रामचरितमानस या हनुमान चालीसा का पाठ होता है वहां वह किसी न किसी रूप में अवश्य आते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...