(बाराबंकी)हरख प्रधान सीमा वर्मा को मिला प्रशस्ति पत्र

  • 14-Oct-23 12:00 AM

ज़ैदपुर बाराबंकी,14 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिससे महिलाओं और बालिकाओं में जागरूकता आए और वह अपनी शक्ति को समझ पाए। इसी क्रम में हरख ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरख की ग्राम प्रधान सीमा वर्मा, ग्राम रोजगार सेवक लक्ष्मी और मालती द्वारा मिलकर ग्राम पंचायत में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने में पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग किया गया है। जिसके चलते शनिवार को मिशन शक्ति के चैथे चरण के अवसर पर जिला पंचायत राज विभाग द्वारा आयोजित प्रशस्ति वितरण कार्यक्रम में राज्यमंत्री सतीश शर्मा, सांसद उपेंद्र सिंह रावत, जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार,मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह,पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ,जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती द्वारा मिशन शक्ति का प्रशस्ति पत्र दिया गया। ग्राम प्रधान सीमा वर्मा को प्रशस्ति प्रमाण पत्र मिलने की बधाई क्षेत्र के ग्राम प्रधान ग्राम सचिव ने दी है। मुख्य रूप से चट्टान सिंह वर्मा, ग्राम सचिव मनमोहन सिंह, सलमान अली एडवोकेट, सानू सिंह, इसरार, शिवनाथ सिंह वर्मा, अतुल वर्मा पप्पू आदि शामिल हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment