(बाराबंकी)हसन अख़्तर और कुलदीप शानदार पारी से डीसीएएल जीता

  • 08-Oct-25 12:00 AM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडे ने कप्तान हसन अख्तर को दिया मैन ऑफ द मैच पुरस्कारबारांबकी 8 अक्टूबर (आरएनएस)। स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 19वीं चौधरी आसिफ अली मेमोरियल स्टेट प्राइज मनी क्रिकेट लीग 2025 का दूसरा मैच क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ व जिला क्रिकेट एसोसिएशन फ़ैज़ाबाद के बीच खेला गया। टॉस जीतकर क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने गेंदबाजी करने का फैसला किया जो मैच के अंत तक सही साबित हुआ। फैजाबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाज गौतम और विशिष्ट शुक्ला ने टीम को एक सामली शुरुआत दिलाई लेकिन ज्यादा लंबी साझेदारी नहीं कर पाए, सलामी बल्लेबाज गौतम ने 32 रनो की पारी खेली। जिसमे उन्होंने 3 चौके तथा 3 शानदार छक्के जड़े। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज आयुष शुक्ला तथा हरगुन ने पारी को संभाला लेकिन दोनों बल्लेबाज मनीष शर्मा की गेंदबाज़ी के शिकार बने। जि़ला क्रिकेट एसोसिएशन फ़ैज़ाबाद की तरफ से शर्दुल् ने एक अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के गेंदबाज़ों का पूरे मैच मे दबदबा देखने को मिला। प्रिंस मौर्य ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 7.2 ओवरो मे मात्र 17 रन देकर 3 विकेट झटके, तो वही लखनऊ के कप्तान हसन अख्तर व मनीष शर्मा ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी का लोहा मनवाया। मनीष शर्मा ने 10 ओवरो मे मात्र 37 रन देकर 3 विकेट झटके तो वही कप्तान हसन अख्तर ने भी 10 ओवरो मे 42 रन देकर 3 विकेट झटके। जि़ला क्रिकेट एसोसिएशन फ़ैज़ाबाद ने क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के सामने 194 का लक्ष्य दिया जो फ़ैज़ाबाद की टीम ने आसानी से नही बनाने दिये। लखनऊ की तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रियांशु पांडे ने 36 रनो की पारी खेली जिसमे 4 चौके और 2 शानदार चक्के शामिल थे। प्रियांशु पांडे के बाद लखनऊ के बल्लेबाज फ़ैज़ाबाद की गेंदबाज़ी के आगे टिक नही सके। एक समय लखनऊ की टीम लडख़ड़ा गयी थी लेकिन फिर कुलदीप चौहान की शानदार बल्लेबाज़ी के कारण लखनऊ ने इस मैच को जीत लिया। जब बल्लेबाज़ी कुलदीप चौहान आये थे तब टीम मुश्किल मे थी लेकिन तभी कुलदीप चौहान ने 54 रनो की नाबाद पारी खेली। जिसमे 5 चौके शामिल थे। इस पारी की बदौलत लखनऊ ने 194 के लक्ष्य को 38 वे ओवर मे प्राप्त कर लिया। लखनऊ के कप्तान हसन अख्तर को उनकी शानदार प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी ज्ञानेंद्र पांडे तथा विशिष्ट अतिथि मुबाशशिर अहमद के द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव का जावेद तथा आयोजन सचिव अंकुर माथुर के साथ अध्यक्ष अख्तर अजीज खान उपाध्यक्ष तारीख जिलानी अफ़ाक़ अली, राजेश अरोड़ा बब्बू, जतिन वर्मा, हिसाल बारी किडवाई आदि मौजू-द रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment