(बाराबंकी) गांधी क्लब ने बंकी-11 को हराया
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
बाराबंकी, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। गांधी जयन्ती सप्ताह के अन्र्तगत आयोजित हुए हॉकी टूर्नामेंट में महात्मा गांधी स्पोट्र्स क्लब के कप्तान मोहम्मद समद के दो गोलों की मदद से टीम ने शनिवार को पूल ए में बंकी-11 को 4-2 से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। वहीं पूल बी में भी गांधी क्लब के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करके प्रतिद्वंदी बंकी की टीम को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच गांधी क्लब और बंकी-11 के बीच खेला जाएगा। इस मौके पर एम्पायर मुजीब अहमद, विजय अवस्थी, अयाल अंसारी, दीपक कुमार, सतीश जायसवाल, मोहम्मद अहमद किदवई आदि कई लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...