(बाराबंकी) जब बूथ मजबूत होगा तभी अखिलेश यादव बनेंगे सीएम: एसपी पटेल

  • 04-Oct-25 12:00 AM

0 सपा की मासिक बैठक में नेताओं ने कार्यकर्ताओं में भरा गया जोशबाराबंकी, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रतापगढ़ के सांसद एसपी सिंह पटेल जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में मासिक बैठक में शामिल हुए। इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद एसपी सिंह पटेल ने कहा कि चुनाव की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हमारा बूथ हैं। आज हम सब मेहनत करके अपने-अपने बूथ पर इक्कीस इक्कीस नौजवानों की टीम तैयार करे। हम लोगों को अपनी पूरी क्षमता और लगन से लगकर अपने-अपने बूथ को मजबूत बनाने के लिए हर जतन करना ही होगा। तभी हम 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी सरकार का गठन कर पाएंगे। बैठक को संबोधित करते हुए सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले स्नातक चुनाव होने हैं जिनके मतदाता बनाए जा रहे हैं आप सब अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा स्नातक के मतदाता बनाकर पार्टी को मजबूत करें। जैदपुर विधायक गौरव रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जब किसान का बेटा बैठेगा तभी हर गरीब बेसहारा असहाय व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आएगी। पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब 2027 में समाजवादी पार्टी का झंडा पूरे उत्तर प्रदेश में लहराएगा। पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा ने कहा कि हर चेहरे पर मुस्कान सपा सरकार में लौटेगी। किसान खुशहाल होगा, छात्र-छात्राओं की फीस कम होगी। महंगाई पर रोक लगेगी। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, रतनलाल राव, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, प्रदेश सचिव हुमायूं नईम खान, सुरेश चंद गौतम, चौधरी फरजान उस्मानी, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रदुमन यादव, कामता प्रसाद यादव, अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ति, जसवंत यादव, रिजवान संजय, वीरेंद्र प्रधान आदि प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता बैठक में मुख्य रूप से मौजूद रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment