(बाराबंकी) जि़ला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष बने जतिन वर्मा, गोप बने संरक्षक
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
बाराबंकी, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। जि़ला ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। जिसमें प्रसिद्ध खेलप्रेमी व व्यवसायी जतिन वर्मा को अध्यक्ष एवं धीरेन्द्र कुमार वर्मा को सचिव चयनित किया गया। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पांडेय की उपस्थित व अध्यक्षता में आयोजित आम सभा की बैठक में जि़ला ओलंपिक एसोसिएशन की नव गठित जि़ला कार्य समिति में मुख्य संरक्षक-अरविन्द कुमार सिंह गोप, संरक्षक सुरेन्द्र सिंह वर्मा व भानु प्रताप सिंह, अध्यक्ष-जतिन वर्मा, वरि.उपाध्यक्ष-मज़हर अजीज खाँ, उपाध्यक्ष-राशिद अजीज खाँ, राजेश आरोरा बब्बूÓ, अविरल सिंह, रवि वर्मा, सचिव-धीरेन्द्र कुमार वर्मा, सह सचिव-सिद्धान्त पटेल, संयुक्त सचिव-श्रीमती श्रेया वर्मा, श्रीमती रितु पाठक, संगठन मंत्री-नसीम कीर्ति, कोषाध्यक्ष-कुशल अग्रवाल, सदस्य-मो.असलम, तारीक खाँ, अमर सिंह, अरुणेन्द्र कुमार, आदित्य वर्मा अंगद, जगदीश वर्मा, चन्दारानी, धर्मेन्द्र वर्मा, एवं दिवाकर अवस्थी। पदेन सदस्य- अध्यक्ष व सचिव समस्त सम्बद्ध विभिन्न खेल संघ, होगें। उपरोक्तानुसार चयनित जि़ला कार्य समिति की घोषणा महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन आनन्देश्वर पांडेय जी ने करी, उन्होंने कहा धीरेन्द्र वर्मा मेरे 35 साल पुराने विश्वसनीय सहयोगी है,इन्होंने प्रदेश से लेकर जि़ले में खेल के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान किया है, उन्होंने नव गठित कार्यसमिति को बधाई व शुभकामनाएँ दी, नव चयनित अध्यक्ष जतिन वर्मा ने ओलंपिक एसोसिएशन के माध्यम से जि़ले में खेल का वातावरण बनाते हुए, शीघ्र ही जि़ले में "ओलंपिक गेम्स" का भव्य आयोजन कराने की घोषणा की। पुन: चयनित सचिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से पूर्ववत् अपना सहयोग बनाए रखने के अनुरोध के साथ ओलंपिक संघ के प्रदेश महासचिव आनन्देश्वर पांडेय सहित सभी उपस्थिति महानुभावों का आभार भी ज्ञापित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...