(बाराबंकी) पथ संचलन में शामिल हुए सैकड़ों स्वयंसेवक

  • 04-Oct-25 12:00 AM

बाराबंकी, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। फतेहपुर खंड के नांदकुई गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया। बारिश के दौरान निकले पथ संचलन में शामिल बाल, तरुण, युवा स्वयंसेवकों में उत्साह नजर आया। कई जगह लोगो ने पुष्प वर्षा करके अभिनंदन किया। संचलन गीत संगठन गढ़े चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो,भला हो जिसमें देश का, वह काम सब किए चलोÓ की पंक्तियों के साथ स्वयंसेवक आगे बढ़ते रहे। स्वयंसेवकों ने प्राथमिक विद्यालय नांदकुई से मीननगर गांव तक पथ संचलन किया। इस अवसर पर जिला प्रचारक रवि प्रकाश, सह जिला कार्यवाह पारितोष, खण्ड कार्यवाह ओमकार, जगदीश, दुर्गश मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment