(बाराबंकी) पवन सिंह, जावेद अहमद, रचित शुक्ला को मिला के.डी सिंह बाबू खेल अवार्ड
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
0 गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का किया सम्मानबाराबंकी, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। शनिवार को गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। जिले के उन खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बाराबंकी का नाम रोशन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि गांधीवादी अध्येता एवं आचार्य नरेन्द्र देव समाजवादी संस्थान के संयुक्त सचिव नवीन चन्द्र तिवारी एवं टोरेंट गैस प्रा. लि. के उपाध्यक्ष पराग अग्रवाल ने महात्मा गांधी स्पोट्र्स क्लब से जुड़े खिलाडिय़ों का उत्सावर्धन भी किया। इस मौके पर भारत खेल प्राधिकरण के पूर्व कोच राशिद खान, पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विजय अवस्थी, लईक अहमद, बाराबंकी जिला किक्रेट एसोसिएशन के सचिव डॉ चौधरी अहमद जावेद, निबलेट कॉलेज के पीटीआई तौहीद खान, देवा मेला समिति के संयुक्त सचिव एवं वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी फवाद किदवई, बाराबंकी बॉलीबाल संघ के सचिव पवन सिंह, पूर्वोत्तर रेलवे हॉकी टीम के कप्तान मुजीब अहमद, वरिष्ठ कुश्ती खिलाड़ी सूरज यादव गामाÓ, युवा किक्रेटर रचित शुक्ला को केडी सिंह बाबू खेल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...