(बाराबंकी) मिशन शक्ति के अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
0 महिलाओं को कानूनी अधिकारों की दी गई जानकारी, नि:शुल्क सहायता के लिए किया गया जागरूकबाराबंकी, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के मंशानुसार प्रतिमा श्रीवास्तव जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में माह अक्टूबर 2025 के प्लान आफ एक्शन के अंतर्गत शनिवार को राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोरी में मिशन शक्ति के तहत विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह, राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोरी की प्रभारी सहायक अधीक्षिका मधु तिवारी, अन्य कर्मचारी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहे।सचिव श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति विशेष अभियानÓ उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सशक्तिकरण व सम्मान सुनिश्चित करना है। वर्ष 2020 में शुरू हुआ यह अभियान अब अपने पांचवें चरण में प्रवेश कर चुका है, जिसमें प्रदेश के 28 विभागों, समाजसेवी संस्थाओं और शैक्षणिक संस्थानों की सहभागिता हो रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्त होने का सर्वोत्तम उदाहरण बाराबंकी जनपद न्यायालय है, जहां जनपद न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की पीठासीन अधिकारी सहित कई महिला न्यायिक अधिकारी कार्यरत हैं। सचिव ने बताया कि कोई भी संवासिनी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से नि:शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकती है। प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता मुकदमा तैयार करने से लेकर उसकी पैरवी तक नि:शुल्क सेवा प्रदान करते हैं। शिविर का संचालन संस्था के कर्मचारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था की संचालन समिति ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त करते हुए शिविर का समापन किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...