(बाराबंकी)117 जोड़ों ने लिए सात फेरे तो 4 का हुआ निकाह
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भाकियू के सामूहिक वैवाहिक महोत्सव सम्पन्नबाराबंकी 25 सितंबर (आरएनएस)। भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा नवीन गल्ला मंडी परिसर में आयोजित 14वां सामूहिक विवाह एवं निकाह समारोह गुरुवार देर शाम धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में 117 जोड़ों ने सात फेरे लिए, वहीं चार जोड़ों का निकाह भी सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने फीता काटकर किया। उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि दृ ऐसे आयोजन हर जनपद में होने चाहिए, ताकि गरीब की बेटी पिता पर बोझ न बने। मंडप में बैठे जोड़ों का विवाह गायत्री परिवार के पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच कराया गया। दूसरी ओर, बने पंडाल में काजी हाफिज अब्दुल्ला ने चार निकाह सम्पन्न कराए। विवाह रस्मों के बाद सभी जोड़ों को भाकियू पदाधिकारियों ने उपहार भेंट कर शुभकामनाओं के साथ विदा किया।इस अवसर पर खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, सांसद तनुज पुनिया, एमएलसी अवनीश सिंह पटेल, पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप, विधायक सुरेश यादव समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे। भव्य समारोह में बारातियों, जनातियों और मेहमानों के लिए भाकियू की ओर से लजीज व्यंजन और जलपान की विशेष व्यवस्था की गई थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...