(बालाघाट)अवैध शराब के विरुद्ध बालाघाट आबकारी विभाग की कार्यवाही
- 30-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
बालाघाट 30 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव के मार्ग दर्शन में 29 जुलाई 2025 को मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।जिसमें आबकारी वृत बालाघाट की टीम द्वारा ग्राम जोधीटोला के जंगल में अलग अलग स्थानों पर बोरियों में भरा हुआ लगभग 640 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गये हैं। जब्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया । जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 64 हजार रुपये है।इस कार्यवाही में वृत प्रभारी, उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल, आरक्षक सुरेंद्र गजभिए, आरिफ खान, विशाल धुर्वे उपस्थित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...