(बालाघाट)आपदा प्रबंधन कार्यक्रम में बताए गए आपदा से बचने के तरीके
- 28-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
बालाघाट 28 जुलाई (आरएनएस)। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण म.प्र. भोपाल एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बालाघाट के तत्वाधान में कलेक्टर श्री मृणाल मीना के मार्गदर्शन में जिले में प्राकृतिक आपदा की स्थिति में बचाव संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। यशोदा देवी शिक्षण समिति बालाघाट द्वारा आपदा से बचाव के तरीके बताए जा रहे। बाढ़ से प्रभावित किरनापुर एवं लांजी विकासखंड के चयनित ग्राम नेवरगांवकला, मंगोलीकला, धड़ी, रजेगांव, पारडी, चिखलामाली, सावरीकला, कान्द्रीखुर्द में ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण एवं जनजागृति कार्यकम आयोजित कर बाढ़ आपदा, सर्पदंश, आकाशीय बिजली आदि आपदाओं से सुरक्षा एवं बचाव कैसे करे इस विषय पर प्रशिक्षण कार्यकम आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया गया । जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ ग्राम पंचायतो में आपदा से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन दलों का गठन किया गया इसमें शामिल सरपंच, सचिव, ग्राम के सदस्य, ग्रामीण जनों को प्रशिक्षित किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...