(बालाघाट)आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत विराज राईस मिल पर एफआईआर दर्ज

  • 07-Mar-24 12:00 AM

शासकीय धान का परिवहन करते रात में पकड़ा ट्रकबालाघाट 7 मार्च (आरएनएस)। जबलपुुर संभाग के बालाघाट जिले में गत रात्रि करीब 10 बजे गायखुरी स्थित पटवारी प्रशिक्षण संस्था के पास धान से भरें ट्रक को संदिग्ध स्थिति में प्रशासन द्वारा पकड़ा गया। एसडीएम श्री गोपाल सोनी को जानकारी मिलने के बाद जिला विपणन अधिकारी हिरेन्द्र रघुवंशी को तुरंत मौके पर जांच के लिए निर्देशित किया गया। जांच के बाद थाना कोतवाली में पंचनामा प्रस्तुत करते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा-3/7 के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदन में बताया गया कि ट्रक क्रमांक एमएच-31-सीक्यू- 5651 में शासकीय धान को विपरीत ले जाने से संदिग्ध स्थिति निर्मित हुई है। ट्रक का गेट पास क्रमांक 116432 दिनांक 6 मार्च 24 को विराज राईस मिल गर्रा के लिए 650 धान की बोरी के लिए जारी हुआ था। ट्रक मार्कफेड के गर्रा स्थित एसडब्ल्यूसी स्वामित्व वाले कैम्प से भर माँ वैष्णवी धर्मकांटा गर्रा में वजन किया गया।ट्रक में शासकीय धान पुराने जूट के बोरे में पाया गया। जिस पर नीले धागे से मशीन की सिलाई लगी थी। ट्रक को गर्रा से विपरीत दिशा गायखुरी से गोंदिया की ओर पकड़ा गया। नायब तहसीलदार ने पंचनामे में सन्देहास्पद स्थिति में होने पर ट्रक कोतवाली में लाये जाने का उल्?लेख किया। इस मामलें की कोतवाली में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा- 3 व 7 में विराज राईस मिल पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। 1 -(बालाघाट)स्लो वोटिंग को गति देने के लिए प्लान होगा तैयारलोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के लिए पुलिस व राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक सम्पन्नबालाघाट 7 मार्च (आरएनएस)। लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियां अब तेजी से प्रारम्भ होने लगी है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को पुलिस और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक की। इस दौरान विधानसभा के दौरान उन मतदान केंद्रों पर जहां वोटिंग देर तक चलती रहीं। इसको ठीक करने के उद्देश्य से पृथक से प्लान तैयार करने के सम्बब्ध में विचार लिए गए। इसके लिए उन मतदान केंद्रों की सूची बनाकर तैनात पीठासीन व अन्य अधिकारियों को चिन्हित कर प्रशिक्षित किया जाएगा। क्योंकि अधिकारियों की ड्यूटी रेंडमाइजेशन से लगाई जाती है। इसके अलावा मतदान केंद्रों के मतदाताओं को जागरूकता अभियान व मतदान के दिन भी इसके लिए तैनात किया जाएगा। बैठक में राजस्व और पुलिस अधिकारियों को नाको, चैक पोस्ट, एफएसटी और एसएसटी की निगरानी के साथ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों पर ज्यादा फोकस होने के निर्देश दिए गए। एक सप्ताह के भीतर सभी स्थानों का संयुक्त भ्रमण करने के निर्देश दिए है। धारा-107 व 116 (3) की कार्यवाहियां सतत करने के लिए कहा गया है। बैठक में एडीएम श्री ओपी सनोडिया, एएसपी श्री विजय डावर, बैहर एएसपी श्री विनोद कुमार मीणा, अतिरिक्त एसपी नक्सल श्री देवेंद्र यादव, डीएसपी हॉक फोर्स श्री ललित कश्यप, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केसी ठाकुर, समस्त एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार व थाना प्रभारी मौजूद रहे।राजनीतिक व प्रत्याशी से सम्बन्धता का प्रमाण पत्र लिया जाएगाबैठक में डीईओ डॉ. मिश्रा ने इस बात पर जोर दिया कि सभी अधिकारी अपने- अपने विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की राजनीतिक व अभ्यर्थी से सम्बन्धता का प्रमाण पत्र देना होगा। यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी का कोई रिश्तेदार उम्मीदवार है तो उन्हें ऐसी ड्यूटी से दूर रखा जाए जो सीधे तौर पर जुड़ी हुई हो।आयोग द्वारा ऐसे प्रमाण पत्र की मांग की जाती हैं।पोस्टल बैलेट के लिए जानकारी प्रस्तुत करनी होगीबैठक में इस बिंदु पर भी निर्देशित किया गया कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मतदान करने से छूटे। इसके लिए ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची समय पर उपलब्ध कराई जाए। मतदान के लिए सुविधा केंद्र भी बनाए जाएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment